सायला। निकटवर्ती भाण्डवपुर में आयोजित महावीर स्वामी क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन-4 के फाइनल में रॉयल क्लब सायला ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। आयोजन समिति के यशपालसिंह ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रॉयल क्लब सायला और केसीसी बागोडा के बीच खेला गया। जिसमें रॉयल क्लब सायला ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया।
इसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी केसीसी बागोडा की टीम निर्धारित 10 ऑवर में 52 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। बागोडा की ओर से मेक्सी जालोरी ने सबसे ज्यादा 12 रन बनाए। जबकि सायला टीम के शाहरूख ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 2 ऑवर में 3 विकेट हासिल किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सायला की शुरूआत निराशाजनक रही और मात्र 17 रन के स्कोर पर 4 बल्लेबाज आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाज ललित गहलोत ने 18 रन एवं मुकेश वैष्णव ने 15 रन बनाकर मात्र 5.5 ऑवर में 55 रन बनाकर रॉयल क्लब सायला को 6 विकेट से आसान जीत दिला दी। फाइनम में शाहरूख मैन ऑफ दे मैच रहे। जबकि बेस्ट बैटर सुरेश, बेस्ट बॉलर शाहरूख खान, बेस्ट फील्डर भूपेन्द्र राणा एवं मैन द टुर्नामेन्ट का पुरस्कार श्रवण खोरवाल को मिला।
प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता टीम को अतिथियों के हाथों ट्रॉफी एवं नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि शैलेन्द्रसिंह चारण, भामाशाह बाबूसिंह, नेपालभाई दर्जी, भूपेन्द्र राणा, ग्राम विकास अधिकारी रामदेव पूनिया, दशरथसिंह, नरेश परिहार, ललित गहलोत, नरेश सुथार, नरेश जांगिड, दौलतसिंह बागोडा, अनवर खान, पुनित कुमार, महावीरसिंह, अजीज खान, कृष्णा बालोत, शाहरूख खान, श्रवण सरगरा, हसु मेघवाल समेत खेलप्रेमी मौजूद रहे।
रिपोर्ट: मुकेश वैष्णव, सायला ( जालोर )