मालवाड़ा (Maalwada) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपने सामाजिक कार्य के लिए घनश्यामदास निम्बावत सीनियर नर्सिंग ऑफिसर को राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, राज्यमंत्री के के बिश्नोई, भीनमाल विधायक समरजीत सिंह, रानीवाड़ा के पूर्व विधायक नारायणसिंह देवल zee राजस्थान न्यूज राजस्थान के मंच पर सम्मानित होने पर निम्बावत टेली मेडिसन मालवाड़ा सेंटर पर सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा साफा व माला पहना कर घनश्यामदास निम्बावत का टेली मेडिसन मालवाड़ा कार्यालय में स्वागत किया गया इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता, भाजपा पूर्व जिला महामंत्री प्रकाश मेघवाल, सामाजिक कार्यकर्ता नेथीराम सोलंकी, प्रवीण तरीगर, महेश सैन, राहुल, प्रिंस, सदीक खा सहित कही सामाजिक कार्यकर्ता ने बधाई दी ।
रिपोर्ट – मुकेश लाखारा
