
Sojat। महावीर जयंती के पावन अवसर पर सोजत रोड कस्बे में श्रद्धा और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस अवसर पर जैन समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष भाग लेने के लिए पहुंचे। शोभायात्रा में भगवान महावीर की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र बनी।
महिलाएं आरती करते हुए और बच्चे पारंपरिक पोशाकों में सजे-धजे नजर आए। सुबह समाजजन आदेश्वर भवन में पारंपरिक वेशभूषा में सज-धज कर पहुंचे और भगवान महावीर के जीवन और उपदेशों का गुणगान करते हुए शोभायात्रा का शुभारंभ किया। बैंड-बाजों की धुन और धार्मिक गीतों पर झूमते श्रद्धालु, हर जगह पुष्प वर्षा करते हुए शोभायात्रा में शामिल हो गए।
यह शोभायात्रा कस्बे के मुख्य मार्गों से गुजरती हुई जनमानस को अहिंसा, सत्य और धर्म का संदेश देती हुई आगे बढ़ी। समाज के लोगों ने बताया कि महावीर स्वामी का जीवन आज के युग में भी एक प्रेरणा है, और इस दिन को मनाने का उद्देश्य उन्हीं मूल्यों को समाज तक पहुंचाना है।