
पाली (Pali) लोकतंत्र सेनानी संघ राजस्थान की बैठक प्रांतीय अध्यक्ष मेघराज बम्ब की अध्यक्षता में पाली में हुई। जिसमें प्रन्तीय अध्यक्ष ने लोकतंत्र सेनानियों को संबोधित करते हुए कहां कि सब लोकतंत्र सेनानी विशेष गहन पुनरीक्षण योजना का समर्थन करते हुए स्थानीय बी.एल.ओ. का हर सम्भव सहयोग करें। उन्होंने कहा कि इस पारदर्शी लोकतांत्रिक योजना में नॉरेटिव फेलाने वाले तत्वों को बेनकाब कर सरकार का सहयोग करें यही लोकतंत्र हैं। बंब ने कहां कि एस.आई.आर. की पारदर्शी व्यवस्था से निर्णय की गड़बड़ियां के सारे रास्ते बंद हो जाते हैं, जिससे देश में जो विदेशी अवैध रूप से बसे हैं उनका चुनाव में प्रभाव स्वत ही खत्म हो जाता है इससे राष्ट्र की नीतियां अच्छी तरह से लागू की जा सकती है। बैठक में जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर भायल, जिला मंत्री अरविंद गुप्ता, कोषाध्यक्ष गौतम यति, ज्ञान दास वैष्णव, सत्यनारायण गोयल, ओम प्रकाश पाटनेचा, पदम सिंह आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – घेवरचन्द आर्य
