भीलवाड़ा। राष्ट्र सेविका समिति का विशेष शिक्षा वर्ग द्वितीय 18 मई को पंजीयन और 19 मई को उद्घाटन सत्र के साथ आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय में प्रारंभ हुआ। इस विशेष शिक्षा वर्ग का दीक्षांत समारोह का आयोजन 25 मई शनिवार को प्रातः 9 बजे हुआ। समारोह में प्रांत कार्यवाहिका माननीय वंदना वजीरानी, प्रांत सह बौद्धिक प्रमुख सुशीला लढ़ा, वर्गाधिकारी सुशीला पारीक और वर्ग कार्यवाहिका मनीषा जाजू ने दीप प्रज्वलन कार्यक्रम आरंभ किया।
शाखा लगाई गई। सर्वप्रथम मनीषा जाजू ने वर्ग का वृत्त निवेदन किया और बताया कि विशेष वर्ग में प्रांत के सभी 8 विभागों से शिक्षार्थियों ने शारीरिक, बौद्धिक व शाखा संबंधी प्रशिक्षण लिया। सुशीला पारीक ने विशेष वर्ग के शिक्षार्थियों को भावपूर्ण संबोधन के साथ बधाई दी और उनसे सदैव राष्ट्रकार्य में अग्रसर रहने का अनुरोध किया।
तत्पश्चात वंदना वजीरानी ने विशेष वर्ग की परीक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली शिक्षार्थियों का अभिनंदन किया और उन्हें स्वयं समाज में कार्यरत रहते हुए समाज में जाकर अन्य महिलाओं को राष्ट्रकार्य के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। साथ ही उन्हें अगले वर्ष प्रबोध वर्ग में जाने के लिए पूर्ण रूप से सक्रियता के साथ वर्षभर समिति कार्य में पूरे मन से संलग्न रहने का निवेदन किया। दो शिक्षार्थियों ने अपना 7 दिवसीय अनुभव भी सभी के संग साझा किया।
उन्होंने कहा कि अभी भी हमारे पास 24 घंटों का ही समय है, परंतु रात्रि में शयन से पूर्व हम यदि अपनी यहां की दिनचर्या का निरीक्षण करें, तो विश्वास ही नहीं होता कि हम यहां एक दिन में इतने कार्य कर लेते हैं। समय पर कार्य करना, अनुशासन और एक दूसरे के साथ चलने का महत्व हमने यहां आकर सीखा है। अंत में सुशीला लढा दीदी का बौद्धिक हुआ, उन्होंने कई कवियों की रचनाओं के माध्यम से नारी शक्ति के उत्थान और जागरण को वर्तमान की आवश्यकता बताया। साथ ही समिति के इस वर्ग को इस नारी जागृति का स्तोत्र बताया।
अंत में शाखा के पश्चात मंचासीन अधिकारियों ने सभी विशेष वर्ग की बहनों का तिलक लगाकर, रक्षासूत्र बांधकर स्वागत अभिनंदन किया। दोपहर में वंदना वजीरानी दीदी ने ष्हमारे नागरिक कर्तव्यष् विषय पर चर्चा सत्र लिया। अभी इसी स्थान पर प्रवेश वर्ग का प्रशिक्षण जारी है। इस वर्ग में पूर्ण वर्ग अवधि के लिए वर्गाधिकारी श्रीमती सुशीला पारीक, वर्ग कार्यवाहिका श्रीमती मनीषा जाजू सहित विभिन्न अखिल भारतीय और प्रांत, विभाग की पदाधिकारी सेविकाओं और शिक्षिकाओं की उपस्थिति रहेगी।
30 मई को सायं 6 बजे नगर परिषद से सेविकाओं द्वारा पथ संचलन भी निकाला जाएगा, जिसमें वर्ग में उपस्थित सभी शिक्षार्थी और भीलवाड़ा महानगर की सभी सेविकाएं भाग लेंगी। अहल्या बाई होलकर जयंती के उपलक्ष्य में 31 मई को प्रातः 6 बजे समिति की सेविकाओं द्वारा अहल्या बाई होलकर सर्किल, पुर रोड पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 30 मई से वर्ग के समापन तक अखिल भारतीय बौद्धिक प्रमुख माननीय शरद रेणु दीदी का प्रवास रहेगा।
रिपोर्ट: पंकज पोरवाल, भीलवाड़ा