जैसलमेर। वर्षा जल सरक्षण के प्रति आम जन को जागरूक करने के लिए रविवार को अटल भू जल योजना के तहत श्रम दान कार्यक्रम आयोजित किया गया जिला कलक्टर व अध्यक्ष अटल भू जल योजना प्रतापसिंह द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना मेँ ग्राम पंचायत काठोड़ी की पालीवालो की नाडी व बड़ा बाग़ के गोगेरी तालाब पर कार्यक्रम आयोजित हुए।
योजना के नोडल अधिकारी डॉ नारायणदास इणखिया ने श्रम दान के दौरान लोगो को वर्षा जल की महता, उसके संग्रहण के तरीको की जानकारी दी तथा श्रम दान मेँ भाग लिया, नोडल अधिकारी ने बताया की अटल भू जल योजना के तहत सरकार द्वारा जल सरक्षण को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन दिया जा रहा है।
जैसलमेर जैसे जिले के लिए वर्षा जल सरक्षण आवश्यक जिससे भू जल स्रोतो को सुरक्षित रखा जा सकता है।
शुद्धता के साथ संग्रहित किया गया वर्षा जल स्वास्थ्य के लिए भी उत्तम रहता है। कार्यक्रम मेँ मनरेगा श्रमिकों के साथ गांव के मोजीज लोगो ने भाग लिया!लोगो ने श्रम दान के दौरान तालाब की मिटी निकालने के साथ उसके आगोर की साफ सफाई कर जल की आवक को सुगम बनाया।
रिपोर्ट:कपिल डांगरा, जैसलमेर