खिंवाड़ा। फिजां में गूंजती चंग की थाप व घूंघरू की खनक, पारम्परिक वेशभूषा में नृत्य करते गेरियों का उत्साह बढ़ाता विशाल जनसमूह। कमोबेश कुछ ऐसा ही नजारा रविवार को खिंवाड़ा कस्बे में खिंवाड़ा बालाजी मेले के मौके पर देखने को मिला। खिंवाड़ा व्यापार संघ, खिंवाड़ा बालाजी ट्रस्ट, खिंवाड़ा बालाजी मेला समिति व मेला आयोजक सोयल परिवार के संयुक्त तत्वावधान में खिंवाड़ा बालाजी महाराज का एक दिवसीय धार्मिक मेला रविवार को भरा गया।
जिसमें हजारों श्रद्धालुओं व मेलार्थियों ने बालाजी के दर्शन कर खुशहाली की कामना की एवं मन्नतें मांगीं। रविवार सवेरे दस बजे बालाजी मन्दिर प्रांगण से दो दर्जन से ज्यादा चार पहिया वाहनों, बैलगािड़यों व एक दर्जन झांकियों के संग भव्य बालाजी का वरघोड़ा निकला। जो रावला प्रांगण, मुख्य बाजार, बस स्टैण्ड, मेला प्रांगण होते हुए कोट नदी तट पर स्थित रामदेव बगेची के पास बालाजी अवसारी स्थल पर पहुंचा। बालाजी की असवारी का आलम यह था कि मेलार्थियों व बालाजी के भक्तों से सरोबर शोभायात्रा के मार्ग पर पैर रखने का भी स्थान नहीं था।
सैकड़ों नर-नारी नासिक ढोल व बैण्ड बाजों के संग जमकर झूमेे एवं बालाजी मंडित भजनों व गीतों पर नाच-गान किया। शोभायात्रा को महज एक किलोमीटर मार्ग से गुजरने में तीन घंटे लग गए। मेला आयोजक परिवार की ओर से आयोजित महाप्रसादी में श्रद्धालु उमड़ पड़े। सवेरे ग्यारह बजे शुरू हुई महाप्रसादी में सायं पांच बजे तक तीस हजार से भी ज्यादा बालाजी भक्तों व मेलार्थियों ने महाप्रसादी ग्रहण की।
महाप्रसादी की व्यवस्था में खिंवाड़ा व्यापार संघ, बालाजी मेला समिति, खिंवाड़ा बालाजी ट्रस्ट, बालाजी मित्र मंडल व विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने खेड़ा देवी ग्रुप अध्यक्ष रोकड़चंद सेवग, खेड़ा देवी बालिका ग्रुप की ज्योति अरोड़ा, मेला समिति के अध्यक्ष बहादुरसिंह उदावत, उपाध्यक्ष हस्तीमल टेलर, खिंवाड़ा बालाजी ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष मोतीलाल शर्मा, खिंवाड़ा व्यापार संघ के अध्यक्ष दलपतसिंह राठौड़, मदनलाल टेलर के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया।
कोट नदी प्रांगण में लगे विशाल मेले में हजारों मेलार्थियों ने जहां अपनी क्षमतानुसार खरीदारी की, वहीं युवाओं ने जमकर झूलों का लुत्फ उठाया। मेला प्रांगण में लगी मणिहारी व अन्य साजो सामानों की दुकानों पर महिलाओं ने भी जमकर खरीदारी की। मेले से पूर्व शनिवार रात्रि को मेला आयोजक के आतिथ्य में आयोजित भजन संध्या का आगाज भजन गायक छोटूसिंह रावणा ने गणपति वंदना के साथ किया। तत्पश्चात भजन छोटूसिंह रावणा, गजेन्द्र राव, सोनू सिसोदिया के साथ दो दर्जन भजन कलाकारों ने अपनी-अपनी प्रस्तुतियों ने भजन संध्या को अविस्मरणीय स्वरूप प्रदान किया।
भजन संध्या में छोटूसिंह रावणा के साथ अन्य गायकों ने बालाजी मण्डित भजनों की स्वर लहरियां बिखेरी तो श्रोता करतल ध्वनि के साथ झूम उठे। नृत्य कलाकारों की प्रस्तुति पर श्रोताओं ने खूब दाद दी। इस दौरान बालाजी भक्त नाचने लगे। मंच संचालन ओम आचार्य ने किया। कस्बे के बाजारों व मेला प्रांगण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने केसरिया परचम ओम अंकित झण्डियां लगाकर वातावरण को भगवामय बना दिया।
मेला आयोजक परिवार का बहुमान
खिंवाड़ा बालाजी ट्रस्ट, डा. अंबेडकर सेवा संस्थान व ग्राम पंचायत की ओर से मेला आयोजक परिवार का बहुमान किया गया।
पुलिस ने व्यवस्थाओं को संभाला
भजन संध्या, बालाजी असवारी, महाआरती व मेले में खिंवाड़ा थानाधिकारी मनीष सोनी के नेतृत्व में पुलिस ने व्यवस्थाओं को संभाला।
हर मोड़ पर शीतल पेयजल
बालाजी के भक्तों में मेलार्थियों की सेवा करने का जुनून इस कदर था कि इसका उदारण कस्बे के हर मोड़ व कदम-कदम पर कस्बावासियों ने अपने स्तर पर शीतल पेयजल के साथ-साथ नींबू पानी, छाछ व अन्य ठण्डे पेय की व्यवस्था कर मेलार्थियों को बुला बुलाकर पानी व शीतल पेयजल पिलाया।
इन्होंने संभाली व्यवस्थाएं
खिंवाड़ा बालाजी मेले के मौके पर आयोजित 108 दियों की महाआरती, वरघोड़ा, महाप्रसादी, भजन संध्या व मेले में व्यवस्थाओं को सरपंच श्रीपाल वैष्णव, खिंवाड़ा बालाजी ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष मोतीलाल शर्मा, खेड़ा देवी ग्रुप अध्यक्ष रोकड़चंद सेवग, बालाजी मेला समिति अध्यक्ष बहादुरसिंह उदावत, उपाध्यक्ष हस्तीमल टेलर, मुंबई-चैन्नई एकता परिषद संयोजक केवलचंद माण्डोत, मानव कल्याण सेवा संघ ट्रस्ट के सचिव नरपतसिंह उदावत, खिंवाड़ा व्यापार संघ के अध्यक्ष दलपतसिंह राठौड़ ने संभाली।
इन्होंने की शिरकत
भजन संध्या के अवसर पर मारवाड़ जंक्शन विधायक केसाराम चौधरी, रानी कृषि मंडी के पूर्व चेयरमैन गिरधारीसिंह मेड़तिया, सरपंच श्रीपाल वैष्णव, उप सरपंच प्रह्लाद चौहान, पिलोवनी सरपंच किशोरसिंह राजपुरोहित, बालाजी विकास समिति अध्यक्ष अमृतलाल खांटेड़, जिला परिषद सदस्य मंजू चौधरी सिवास, समाजसेवी व भामाशाह केवलचन्द माण्डोत, मानव कल्याण सेवा संघ ट्रस्ट के सचिव नरपतसिंह उदावत, खिंवाड़ा व्यापार संघ के अध्यक्ष दलपतसिंह राठौड़, पूर्व अध्यक्ष तेजाराम चौधरी, डा. अंबेडकर सेवा संस्थान के संयोजक बस्तीमल सोनल, जितेन्द्र सुथार, जयवर्धन भंसाली, चिमनाराम जाट, बालाजी ट्रस्ट उपाध्यक्ष केसाराम चौधरी, मेला समितिउपाध्यक्ष हस्तीमल टेलर सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।