
समीपवर्ती गांव करोटी (Karoti) स्थित श्री उज्जैनी राव मामाजी का करणी कृषि फार्म पर रविवार को भव्य मेला एवं महाप्रसादी का आयोजन बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम से पूर्व शनिवार रात्रि को भक्तिमय वातावरण में भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी और उपस्थित श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम के लाभार्थी देवीदान करणीदान करोटी रहे। दिनभर मेले में धार्मिक कार्यक्रमों की छटा बिखरी रही। मामा जी मंदिर में दर्शन के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रही। भक्तों ने जयकारों और आरती के साथ धार्मिक उत्सव को सफल बनाया। मेले के दौरान आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और महाप्रसादी का लाभ लिया। आयोजन स्थल पर भक्ति और सामाजिक एकता का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस अवसर पर विधायक मोतीराम कोली, ब्लॉक अध्यक्ष कृष्णवीर सिंह रोहुआ, करणी सेना जिला अध्यक्ष सुजान सिह वडवज भाजपा किसान मोर्चा जिला ,महामंत्री अजीत सिंह निंम्बोडा चारण समाज जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह आढा, करणीदान करोटी, श्रेणीदान, कालूराम मूलदान, धरमादान, केपी सिंह डबाणी, तखतसिंह भेरूगढ़, मफतलाल बुनकर, नारायण भाई, छगन भाई माली, शंकर भाई प्रजापत, खेताराम, नरेंद्र सिंह, हरि सिंह, जीवनदान पुनावा, हिमपाल सिंह देवल, भवानी सिंह देवड़ा, पूनम सिंह, छगन भाई घांची, लखाराम चौधरी, लखमाराम कोली सहित अनेक गणमान्यजन एवं सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- रमेश माली