जोधपुर (Jodhpur) मंगलवार 11 नवम्बर। अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा आध्यात्मिक प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष पं सत्यपाल वत्स महाराज ने कहां की वर्तमान समय में वेदों के अनुसार परिवार को संस्कारित करना समय की मांग है। उन्होंने कहा की हर सद्गृहस्थ का नैतिक कर्तव्य है कि वेदों का स्वाध्याय करके उसका प्रचार-प्रसार करे । वे सोमवार को गंगा विहार बासनी में आयोजित यज्ञ के पश्चात उपस्थिति जनों को सम्बोधित कर रहे थें। इससे पूर्व गुरु सत्यपाल वत्स और गुरू पत्नि फूलवती देवी के जोधपुर पहुंचने पर जांगिड़ समाज द्वारा परम्परागत स्वागत सत्कार किया गया।इस अवसर पर गुरूकुल स्नातक पं राधेश्याम आर्य के ब्रह्मात्व में ईश्वर स्तुति प्रार्थना उपासना के बाद विधिवत देवयज्ञ किया गया जिसमें अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा पूर्व जिलाध्यक्ष गोविन्दराम पाटवा सपत्निक मुख्य यजमान बने। यज्ञ के पश्चात वेदों के अनुसार परिवारो को कैसे संस्कारित किया जावे, जिसमें सनातन यज्ञ, संस्कार, और वेदों की शिक्षा घर घर पहुंच सके।और वर्तमान एवं आने वाली पीढ़ी को गुरुकुलीय शिक्षा कैसे दी जाये इस पर परिचर्चा आयोजित की गई । चर्चा में सत्यपाल वत्स, फूलवती देवी, राधेश्याम आर्य, गोविन्द राम पाटवा, राकेश जांगिड़ अर्धाग्नि बच्चें पुत्र, पुत्री और माता सहित परिवार सम्मिलित हुआ । अंगिरा वंशज गोविन्द राम पाटवा परिवार ने घर घर यज्ञ पहुँचाने और वेद का स्वाध्याय कर प्रचार प्रसार करने का संकल्प व्यक्त किया। गुरू पत्नी फूलवती देवी ने ईश्वर भजन सुनाया अतः में गुरू महाराज ने आर्शीवाद देते हुए कहां की आज आपने जो संकल्प व्यक्त किया है परमात्मा की कृपा से वह पूर्ण हो। इस अवसर पर राधेश्याम आर्य, गोविंद राम पाटवा, राकेश जांगिड़, पप्पी देवी, रेखा जांगिड़, भव्या जांगिड़, प्रेम सुख जांगिड़ सहित कई आध्यात्मिक प्रेमी मोजूद रहे।
रिपोर्ट – घेवरचन्द आर्य
