जोधपुर में रात के समय शहर की सड़कों पर गुजरना मुश्किल हो गया। इसकी वजह है सड़क पर बने गड्ढे। जिनसे आए दिन हादसे हो रहे हैं। कई इलाकों में रात के समय रोड लाइट बंद रहती है। इससे राहगीरों और वाहनों को हादसों का सामना करना पड़ रहा है।
जोधपुर के 12वीं रोड पाल मार्ग, एम्स रोड, सांगरिया, नहर रोड पर रात के समय अंधेरा रहता है। यहां पर रोड लाइट बंद होने की वजह से दोपहिया वाहन चालकों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लंबे समय से यहां पर जिम्मेदार विभाग की ओर से सुध नहीं लिए जाने की वजह से यह हालात बने हैं।
शहर में एम्स रोड ट्रांसपोर्ट नगर के पास सड़क के बीच में ही गड्ढा बना हुआ है जहां से निकलने वाले वाहन आए दिन हादसे का शिकार हो रहे हैं। ऐसे ही हालत जोधपुर के पीडब्ल्यूडी सर्किल से रातानाडा जाने वाली सड़क के हैं। यहां पर सड़क के बीचोंबीच बने जानलेवा गड्ढे रात के अंधेरे में वाहन चालकों को दिखाई नहीं देते हैं इसके चलते गाड़ी स्लिप होने के चांस बढ़ जाते हैं।
शनिवार देर रात भी यहां पर एम्स सांगरिया रोड से निकल रहे एक वाहन चालक गड्ढे की वजह से स्लिप हो गया। इसके चलते स्थानीय लोगों में आक्रोश भी है।