सिम्पली जयपुर पब्लिकेशन के नवीनतम साहित्यिक प्रयास ‘शब्द ए सफर’ कविता-संग्रह का विमोचन समारोह जोधपुर (Jodhpur) में गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में शहर के साहित्यप्रेमियों, कवियों और समाजसेवियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास, डॉ. फतेह सिंह भाटी तथा समाजसेवी पवन मेहता रहे। अपने उद्बोधन में जस्टिस व्यास ने कहा कि ऐसे संकलन नए कवियों के लिए प्रेरणास्रोत होते हैं। यह मंच उन्हें अपनी रचनात्मकता को व्यक्त करने और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का अवसर देता है।
डॉ. फतेह सिंह भाटी ने कहा कि यह संकलन कवियों की कल्पनाशीलता और संवेदनशीलता का सशक्त उदाहरण प्रस्तुत करता है। वहीं पवन मेहता ने नवोदित कवियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उनके प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। काव्य-संग्रह की संपादक अंशु हर्ष ने बताया कि ‘शब्द ए सफर’ वास्तव में शब्दों की वह यात्रा है जिसमें कवियों ने अपने जीवन के अनुभवों, संघर्षों, प्रेम, पीड़ा, आशा और आत्मचिंतन को कलम के माध्यम से अभिव्यक्त किया है। कार्यक्रम का संचालन नलिनी हर्ष ने किया। समारोह में थार स्वास्तेय संस्थान के फाउंडर ट्रस्टी एवं सचिव सोमेश हर्ष भी उपस्थित रहे। इस संग्रह की जोधपुर कोऑर्डिनेटर शुभलक्ष्मी पुरोहित हैं। इस संकलन में जैसलमेर की बेटी स्वाति पुरोहित की कविताएँ भी शामिल हैं। स्वाति विगत कई वर्षों से हिंदी साहित्य में सक्रिय हैं। उनकी कविताएँ विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रूप से प्रकाशित होती रहती हैं। उनकी रचनाएँ जोधपुर आकाशवाणी से भी प्रसारित हो चुकी हैं। स्वाति पुरोहित इस उपलब्धि का श्रेय अपने पिता स्वर्गीय गुरु दत्त हर्ष को देती हैं, जिनसे उन्हें साहित्यिक संस्कार प्राप्त हुए। स्वर्गीय हर्ष जैसलमेर में समाजसेवी, संगीत-प्रेमी तथा संस्कृति के संवाहक के रूप में जाने जाते रहे हैं।
रिपोर्ट- कपिल डांगरा
