राजसमंद (Rajsamand) जिले के झोर गांव में जयसियाराम युवा मित्र मंडल व समस्त ग्रामवासी द्वारा आयोजित गरबा महोत्सव में आठवे दिन माँ के दरबार मे गांव के युवा कलाकार सुभाष सुवालका द्वारा घोड़े पर सवार होकर बाबा रामदेव जी की झांकी का प्रदर्शन किया वही गांव के कई युवा कलाकारो द्वारा गवरी मंचन का जोरदार प्रदर्शन किया। जिसको देखने के लिए झोर के सदर बाजार में हजारो भक्तो की उमड़ी।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
