
मालवाड़ा जालोर (Jalore) सिरोही पाली के वर्षा डिस्ट्रीब्यूटर्स का आज भव्य शुभारंभ भाजपा पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष वह पूर्व विधायक नारायणसिंह देवल व मालवाड़ा सरपंच वह कुंवर प्रदीपसिंह देवल ठिकाना मालवाड़ा के सानिध्य में वर्षा डिस्ट्रीब्यूटर्स, दैनिक हिंदी तरुणमित्र स्पेशल ब्यूरोचीफ कार्यालय का शुभारंभ साधु संतों के सानिध्य में आज किया गया, जिसमें खबरों के माध्यम से एक नई ऊर्जा का संसाधन उपलब्ध होगा, और वर्षा डिस्ट्रीब्यूटर्स जालौर सिरोही पाली के, पशु पालकों को उचित मूल्य पर पशु आहार वह फीड सप्लीमेंट के अधिकृत विक्रेता के माध्यम से पशुपालक तक उचित मूल्य पर फीड सप्लीमेंट के प्रोडक्ट उपलब्ध होंगे, जिसमें डॉ मोहनजी अग्रवाल डायरेक्टर सिंगल फूड एंड फीड के माध्यम से पशुपालकों को उचित दर पर पशुओं का ध्यान रखते हुए एक से एक प्रकार की प्रोडक्ट और क्वालिटी को ध्यान में रखते हुए पशुपालक तक पहुंचाने की पुरी की पूरी कोशिश की जाएगी जिसमें कंपनी सिंगल फूड एंड फीड के माध्यम से गौशाला, डेयरी, और सीधे पशुपालकों तक पहुंचने कंपनी के माध्यम से पूरा का पूरा प्रयास किया जाएगा, इसको ध्यान में रखते हुए जालौर सिरोही, पाली, अधिकृत विक्रेता वर्षा डिस्ट्रीब्यूटर्स मालवाड़ा के माध्यम से हर पशुपालक तक हर जिले में कंपनी के प्रोडक्ट का पूरा का पूरा प्रयास रहेगा, शुभारंभ के मुख्य अवसर पर मुख्य अतिथि नारायणसिंह देवल ने बताया कि यहां के पशुपालकों को कंपनी के माध्यम से पशुओं के फीड सप्लीमेंट के प्रोडक्ट से किसान भाइयों पशुपालकों को इस तरह कंपनी के मोटिवेशन करने से किसान व पशुपालक भाइयों को जरूर फायदा मिलेगा, इस मौके पर भाजपा पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक नारायणसिंह देवल, मालवाड़ा सरपंच कुंवर प्रदीप सिंह देवल ठिकाना मालवाड़ा, लक्ष्मण जोशी, भाजपा नेथीराम सोलंकी, रमेश मेघवाल धनपुरा, पूर्व सरपंच कूड़ा प्रकाश वाणिका, पूनमाराम देवासी, वह दशरथ गुलशन, करनाराम परमार, मुकेश परमार, एडवोकेट रेवाराम चौहान, अमृत कटारिया, सुरेश मेघवाल, ललित गोयल, वह बगदाराम कटारिया, मोहन लाल बढ़िया, लच्छाराम बढ़िया, मफाराम डाबी, मंछाराम वाघेला, मदनसिंह देवल, मंछाराम सूरजवाड़ा, वसंत सोनी, विराट दास वैष्णव, विजय राणा, गुनाराम राणा, लक्ष्मण जोशी, भेरूसिंह राजपुरोहित, विजय सिंह राजपुरोहित, भवानीसिंह, घनश्यामदास निम्बावत सो वलसिंह देवल, सहित व्यापार मंडल मालवाड़ा शाहिद पशुपालक व समाजसेवी उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट – मुकेश लखारा
