जालोर (Jalor) भाजपा जिलाध्यक्ष जसराज राजपुरोहित शनिवार को एक दिवसीय जयपुर प्रवास पर रहे। इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की।जिलाध्यक्ष राजपुरोहित ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, वित्त आयोग अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व मन की बात कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक मोतीलाल मीणा तथा पार्टी के कई नेताओं से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।जिलाध्यक्ष ने बातचीत में बताया कि जयपुर प्रवास के दौरान संगठन के कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात हुई, जिसमें संगठन के कार्यों सहित जन सेवा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा संपन्न हुई।भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ से मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेशाध्यक्ष का विन्रम व्यक्तित्व, अनुभव और संगठन के प्रति समर्पण पूरे प्रदेश के कार्यकताओं के लिए प्रेरणा और मार्गदर्शक है।साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष से मुलाकात स्नेहमय रही तथा उनसे मिले सुझाव से संगठन को मजबूती प्रदान होगी।इस दौरान जिला उपाध्यक्ष हीरालाल सारस्वत तथा वरिष्ठ भाजपा नेता एवं बागोड़ा पंचायत समिति सदस्य ठाकराराम रंगाला मौजूद रहे।
रिपोर्ट – परबतसिंह राव
