
जैसलमेर (Jaisalmer) स्थानीय गीता आश्रम में भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति जयपुर एवं स्व. भजनलाल बिस्सा स्मृति सेवा संस्थान जैसलमेर के सहयोग से आयोजित शिविर का शुभारंभ जिला कलक्टर प्रतापसिंह, संस्था संरक्षक सेवानिवृत्त आईएएस श्यामसुंदर बिस्सा, संस्था सचिव मीठालाल व्यास की ओर से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।शिविर में दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से काफी दिव्यांजनों की उपस्थिति रही। शिविर में आये जरुरतमंदों को कृत्रिम हाथ-पैर लगाये गये, ट्राईसाईकिल, स्टिक, श्रवण यंत्र, व्हील चेयर, पोलियोग्रस्त को क्लिप फिटिंग व बैशाखी आदि का वितरण किया गया।शिविर प्रभारी एवं संस्था कोषाध्यक्ष बृजवल्लभ बिस्सा ने बताया कि शिविर के प्रथम दिन 4 दिव्यांगों को कृत्रिम हाथ, कृत्रिम पांव 15 एवं 25 कैलीपर, 70 कान की मशीन, 53 ट्राई साईकिल, 28 व्हील चेयर, 18 वैशाखी, 12 स्टीक, 4 वॉकर एवं 3 नेत्रहीन दिव्यांगों को 3 स्टीक का वितरण किया गया।शिविर सहप्रभारी सीए लोकेश बिस्सा ने बताया कि शिविर के प्रथम दिन 235 दिव्यांग लाभान्वित हुए।शिविर 17 व 18 नवम्बर को – भी संचालित किया जायेगा। शिविर के शुभारंभ अवसर पर संस्थान – सदस्य मांगीलाल टावरी, मनोहर केला, राजेन्द्र व्यास भोपत, मुरलीधर खत्री, बनारसीलाल व्यास, विजय बिस्सा, विनोद बिस्सा, भैरुसिंह चौहान, रमेशचन्द्र व्यास, मदनमोहन बिस्सा, चन्द्रशेखर श्रीपत, श्रीवल्लभ जोशी, मेघराज माली, कंवराजसिंह चौहान, गौरव पुरोहित, उर्मिला बिस्सा, रतन बिस्सा, तारादेवी, राखी थानवी के साथ ही नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
