जैसलमेर (Jaisalmer) स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने , नियमित टीकाकरण के सुदृढ़ीकरण व नियमित टीकाकरण माइक्रो प्लानिंग के संबंध में विश्व स्वास्थ्य संगठन के सहयोग से शुक्रवार को एक दिवसीय विशेष कार्यशाला का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेंद्र कुमार पालीवाल की अध्यक्षता में किया गया। आयोजित प्रशिक्षण में नव नियुक्त चिकित्सा अधिकारियों और एनएचएम संविदा एएनएम ने भाग लिया।डॉ पालीवाल ने टीकाकरण कार्यक्रम की कार्य योजना निर्माण , महत्व व क्रियान्वयन पर विस्तार से जानकारी दी , उन्होंने कार्मिकों की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया तथा चिकित्सा अधिकारियो व ए एन एम को टीकाकरण के निर्धारित लक्ष्य को शत प्रतिशत प्राप्त करने के लिए सार्थक प्रयास करने के निर्देश दिए । जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निखिल शर्मा ने टीकाकरण की माइक्रो प्लानिंग , टीकाकरण के लाभ व टीकाकरण सत्रों के सफल आयोजन के बारे में जानकारी दी,प्रशिक्षण कार्यक्रम में डब्लूएचओ की जिला समन्वयक डॉ. पल्लवी राव सुरक्षित टीकाकरण पद्धतियों और कोल्ड चेन प्रबंधन , कोल्ड चेन बनाए रखने, सही खुराक और टीकाकरण के बाद होने वाले प्रतिकूल प्रभावों के प्रबंधन के बारे में भी जानकारी दी। पवन शर्मा ने पीसीटीएस सॉफ्टवेयर पर रिपोर्टिंग कार्य, तपेश खत्री ने यूविन पर रिपोर्टिंग कार्य व उमेश पारीक ने आशा सॉफ्ट के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
