
जैसलमेर (Jaisalmer) तंबाकू उत्पादों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों से आमजन को जानकारी प्रदान करने के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा आगामी 8 दिसंबर 2025 तक। आयोजित टोबैको फ्री यूथ कैंपेन 3.0 अंतर्गत जिले में विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन लगातार किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेंद्र कुमार पालीवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को स्वास्थ्य भवन सभागार में टोबैको फ्री यूथ कैंपेन के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीपीसी उमेश आचार्य द्वारा कार्यालय में कार्यरत सभी अधिकारियों व कार्मिकों को टोबैको फ्री यूथ कैंपेन के अंतर्गत तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने संबंधी शपथ दिलाई गई। आयोजित कार्यक्रम में डॉ पालीवाल ने बताया कि तंबाकू उत्पादों का सेवन हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। जिम्मेदार नागरिक के रूप में हम सभी को तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करना है तथा कार्यालय को तंबाकू मुक्त क्षेत्र बनाए रखना है। इस अवसर पर जिला औषधि भंडार प्रभारी अधिकारी डॉ निखिल शर्मा , जिला कार्यक्रम अधिकारी एनएचएम अजय सिंह कड़वासरा तथा समस्त विभागीय कार्मिक उपस्थित थे।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
