जैसलमेर (Jaisalmer) जिले के सोलर प्लांट में ऑयल चोरी की वारदात का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में 3 जनवरी को मनोजसिह पुत्र हरिसिह निवासी दानजी की होदी बाडमेर हाल सिक्योरिटी सुपरवाईजर ने पुलिस थाना झिंझिनियाली पर रिपोर्ट पेश की कि रात्रि में कंपनी में आईडीटी से काफी मात्रा में ऑयल चोरी हो गया है। इस रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। सोलर प्लांट से चोरी की वारदात की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे के आदेशानुसार रेवन्तदान अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक जैसलमेर के निर्देशन में रूपसिंह ईन्दा वृताधिकारी वृत जैसलमेर के सुपरविजन में सुमेरसिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना झिझनीयाली के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर टीम द्वारा आसूचना संकलन कर तकनीकी आधार पर प्रकरण का खुलाशा कर अरारोपियों की सरगर्मी से तलाश कर आरोपी रामस्वरूप पुत्र गोपीराम विश्नोई निवासी धौलिया व गोपाल पुत्र अमृत लाल विश्नोई निवासी धौलिया को दस्तयाब कर बाद पूछताछ गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जा से प्रकरण में चोरी गया ऑयल बरामद कर वारदात में प्रयुक्त वाहन टाटा – जब्त की गई। आरोपियों को बाद अनुसंधान न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया।गिरफ्तार आरोपियों में रामस्वरूप पुत्र गोपीराम विश्नोई उम्र 25 साल निवासी धौलिया पुलिस थाना लाठी जिला जैसलमेर। 2. गोपाल पुत्र अमृत लाल जाति विश्नोई उम्र 24 साल निवासी धोलिया पुलिस थाना लाठी जिला जैसलमेर शामिल है।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
