जैसलमेर (Jaisalmer) डॉ. भीमराव अंबेडकर की 70वीं पुण्यतिथि (महापरिनिर्वाण दिवस) पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने अम्बेडकर पार्क में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया । इस अवसर पर पूर्व सभापति हरिबल्लभ कल्ला , नगर अध्यक्ष अरुण पुरोहित, जिला आईटी संयोजक गजेंद्रसिंह सोलंकी,ओबीसी नगर मोर्चा अध्यक्ष अजय राहड़ ,जिला महामंत्री जितेंद्र भूतड़ा,पूर्व पार्षद पारस गर्ग,गिरधरसिंह सोढा ,योगेंद्र परमार आदि भाजपा कार्यकर्ताओ ने अम्बेडकर प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी।कार्यक्रम में पूर्व सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने कहा कि बाबासाहेब आंबेडकर ने भारत के संविधान निर्माता के रूप में देश को एक मजबूत, समावेशी और समानता पर आधारित दिशा दी। सामाजिक न्याय, शिक्षा, आर्थिक समानता और दलित-शोषित वर्गों के उत्थान के लिए उनके द्वारा किए गए कार्य आज भी देश के लिए प्रेरणास्रोत हैं।नगर अध्यक्ष अरुण पुरोहित ने कहा कि आधुनिक भारत की नींव रखने वाले डॉ. आंबेडकर के विचार सदैव प्रासंगिक रहेंगे और हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलकर समाज में समानता व सद्भाव को बढ़ावा देना चाहिए।कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
