
जैसलमेर (Jaisalmer) जिले के श्री देगराय ओरण में शनिवार को ऐक टोनी ईगल की हाईटेंशन लाइन के करंट से दर्दनाक मौत हो गई। वन्यजीव प्रेमी सुमेरसिंह भाटी मौके पर पहुंचे। उपचार करते परन्तु थोङी ही देर के बाद बाज ने दम तोड दिया। वन्यजीव प्रेमी सुमेरसिंह भाटी द्वारा दी गई। जानकारी के अनुसार हाईटेंशन लाइन के करंट से आए दिन पक्षियों की मौत हो रही है भाटी ने बताया कि विधुत लाईनें ओरण से हटाकर या भूमिगत नहीं किया जाएगा। तब तक यहां प्रवासी पक्षी अपनी जान गंवाते रहेंगे भाटी ने बताया कि एक सप्ताह में 6 पक्षियों की जान जा चुकी है।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
