
जैसलमेर (Jaisalmer) नहरी क्षेत्र नेहड़ाई में शनिवार रात चोर भारतीय स्टेट बैंक के 11 लाख रूपये भरे एटीएम मशीन को उखाड़ ले गए । एटीएम में घुसने के साथ ही चोरों ने सबसे पहले सीसीटीवी फुटेज पर स्प्रे का छिड़काव कर विजिब्लिटी जीरो कर दी। इसके बाद बोलेरो में सवार होकर आए 5-6 नकाबपोश बदमाशों ने एटीएम मशीन को गाड़ी से उखाड़कर चोरी कर लिया।यह घटना शनिवार रात करीब 12.30 बजे की है। रविवार सुबह स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को लेकर आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही नाकेबंदी करवाकर आरोपियों को पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए हैं। बैंक के अधिकारियों के अनुसार एटीएम में करीब 11 लाख रुपए थे।जैसलमेर जिले में एटीएम उखाड़कर ले जाने की यह पहली घटना है। जिसमें चोरों ने कुछ ही मिनटों में एटीएम मशीन उखाडकर पार कर दी नहरी क्षेत्र होने से नेहड़ाई सहित आस पास के क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे बहुत कम संख्या में है। हालांकि पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज व गाड़ी के नंबरों की पहचान करने में जुट गई है। पुलिस द्वारा सबसे पहले आरोपियों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसमें आरोपी किस रास्ते से भागे है। नहरी क्षेत्र में टोल नहीं होने से गाड़ी को ट्रेस करना भी मुश्किल है।जैसलमेर में पूर्व में इस प्रकार की वारदात नहीं हुई है। शनिवार को हुई घटना में भी बैंक के एटीएम में कोई गार्ड तैनात नहीं था।जिससे स्पष्ट है कि ग्रामीण अंचलों में एटीएम की सुरक्षा को लेकर बैंक सतर्क ही नहीं है। शनिवार को अगर एटीएम में गार्ड तैनात होता तो यह घटना ही नहीं होती। यह सिर्फ नेहड़ाई ही नहीं बल्कि पूरे ग्रामीण क्षेत्र में एक जैसे हालात है। हालांकि शहर में कुछ एटीएम पर गार्ड की तैनाती रहती है लेकिन शहर में भी अधिकांश एटीएम भगवान भरोसे ही है। वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में सेंट्रलाइज आदेश के तहत सभी एटीएम के सीसीटीवी कैमरों को सर्विलांस से जोड़ दिया गया है। जिससे उनकी 24 घंटे व सातों दिन मॉनिटरिंग की जाती है। ऐसे में इस सर्विलांस मॉनिटरिंग का अंदाजा लगाया जा सकता है कि एटीएम उखाड़ने की घटना की जानकारी आस पास के लोगों ने दी।प्रणव वर्मा, अतिरिक्त शाखा प्रबंधक, नेहड़ाई ने बताया कि नेहड़ाई शाखा व एटीएम एक साथ . ही है। हालांकि एटीएम सर्विलांस पर भी है लेकिन एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था थर्ड पार्टी करती है। ऐसे में हमने पुलिस को पूरी सूचना दे दी है। इसके साथ ही उच्चाधिकारियों को भी इस मामले से अवगत करवा दिया है। कमलसिंह खींची, लीड बैंक अधिकारी जैसलमेर ने बताया कि बैंकों व एटीएम पर गार्ड की तैनाती की जाती है। लेकिन एसबीआई का पूरा मॉनिटरिंग सिस्टम सर्विलांस पर है। जिससे एसबीआई के सभी एटीएम की 24×7 मॉनिटरिंग की जाती है।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
