
जैसलमेर (Jaisalmer) जिले में विगत 14 अक्टूबर को हुई बस अग्नि दुर्घटना में मृतकों के पीडित परिवारजनों से संपर्क करने के लिये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव किशोरकुमार तालेपा बम्बारों की ढाणी व बासनपीर गांव पहुंचे । सचिव के साथ चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल मदनसिंह व अधिकार मित्र जगदीश कुमार साथ थे। उन्होनें दोनों स्थानों पर मृतक के परिवारजनों से संपर्क किया एवं उन्हें सरकार द्वारा मृतकों के परिवारजनों को प्रदान की जा सकने वाली योजनाओं की जानकारी दी एवं योजनाओं का लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया के बारे में बताया। साथ ही सचिव ने बम्बारों की ढाणी में मृतक पीर मोहम्मद व बासनपीर के गावं के मृतक बरकत खां, अयूब खां व बसीरा के परिवारजनों से संपर्क किया व जानकारियां जुटाई।
सचिव ने बताया कि प्राधिकरण बस दुखान्तिका में सभी मृतक के पीडित परिवारजन को आवश्यक सलाह व सहायता उपलब्ध करवाने के लिये प्रतिबद्ध है एवं प्राधिकरण द्वारा न्यायरक्षक व अधिकार मित्र के माध्यम से सभी पीडित परिवारजन से संपर्क किया जाकर उन्हंे आवश्यक सहायता व सलाह प्रदान की जाएगी एवं जिन परिवारजन को सहायता राशि प्राप्त नहीं हुई है अथवा सहायता राशि प्राप्त करने में किसी प्रकार की कोई कठिनाई आ रही हो तो उनके निस्तारण में सहायता करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सदैव तत्पर रहेगा।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
