
जैसलमेर (Jaisalmer) बैंक ओफ राजस्थान रिटायर्ड स्टाफ सोसाइटी की 16 वीं वार्षिक साधारण सभा एवं सोसायटी के त्रि वार्षिकचुनाव का का सफल आयोजन टेक्सटाइल नगरी भीलवाड़ा में सम्मपन हुवे ।साधारण सभा में भारतवर्ष के विभिन्न प्रांत एवं शहरों से लगभग 300 प्रतिनिधि भीलवाड़ा पहुचे ।बैंक ऑफ़ राजस्थान रिटायर्ड स्टाफ समिति के 3 वार्षिक चुनाव में कोटा टीम को पूर्ण विजय मिली जिसमें जयपुर से महेंद्र बैराठी अध्यक्ष कोटा के सुरेश खंडेलवाल महामंत्री व मान सिंह सीकरवाल सचिव, जोधपुर से प्रवीण मैढ़ उपाध्यक्ष, जैसलमेर से सुशील कुमार व्यास केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्य निर्वाचित हुवे ।भीलवाड़ा चैप्टर के सभी पदाधिकारी एवं सम्मानित सदस्यों ने उत्कृष्ट कार्य कर इस आयोजन को सफल बनाने हेतु अपनी विशिष्ट सेवाएं दी।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
