
जैसलमेर (Jaisalmer) भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन विभाग राजस्थान के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर प्रताप सिंह की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रताप सिंह ने बताया कि जिले में 28 अक्टूबर 2025 से 7 फरवरी 2026 तक एसआईआर की प्रक्रिया चलेगी। उन्होंने बताया कि 3 नवबंर 2025 तक प्रशिक्षण एवं गणना प्रपत्र के मुद्रण का कार्य होगा। इसके तहत 4 नवबंर से 4 दिसंबर 2025 तक बीएलओ घर-घर गणना प्रपत्र के वितरण एवं संग्रहण का कार्य होगा। 9 दिसंबर 2025 को मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशित किया जाएगा। 9 दिसंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक दावे एवं आपत्तियां ली जाएगी। 9 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक नोटिस फेज रहेगा जिसमें सुनवाई एवं सत्यापन किया जाएगा। 7 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले में 4 नवम्बर से बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित करेंगे । जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में अधिक से अधिक सहभागिता के लिए अनुरोध किया, ताकि निष्पक्षता एवं पारदर्शिता बनी रहे। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम इस प्रक्रिया में छूटे नही एवं अपात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में जुडेें नहीं। उन्होंने बताया कि बीएलओ के साथ राजनैतिक दलों के बीएलए प्रत्येक बूथ पर आम मतदाताओं को इस अभियान बारे में अधिकाधिक जागरूक करें। तहसीलदार निर्वाचन सत्य प्रकाश खत्री ने बैठक के दौरान राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों को मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक में उपखंड अधिकारी जैसलमेर सक्षम गोयल,भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी मनोहर सिंह दामोदरा, इंडियन नेशनल कॉंग्रेस के पदाधिकारी उम्मेद सिंह तंवर, गागन खॉ मेहर, महेन्द्र राम वीरा, दुर्गेश आचार्य उपस्थ्ति थे।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
