
जैसलमेर (Jaisalmer) श्री माहेश्वरी हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर ट्रस्ट ने अपनी 30वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक विशेष स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और लाभ उठाया। इस शिविर में कुल 131 मरीजों ने लाभ उठाया और विशेषज्ञ चिकित्सकों से निःशुल्क परामर्श प्राप्त किया।इस शिविर में अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने निःशुल्क परामर्श प्रदान किया, जिसमें जनरल फिजिशियन, बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ, और नेत्र रोग विशेषज्ञ शामिल थे। इसके अलावा, सभी प्रकार की रक्त जांचों पर 30% की विशेष छूट भी प्रदान की गई।श्री माहेश्वरी हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर ट्रस्ट के स्थानीय प्रबंधन ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से हमारा उद्देश्य आमजन को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। अस्पताल विगत 30 वर्षों से समाज सेवा के प्रति प्रतिबद्ध रहा है और आगे भी इस संकल्प को निभाता रहेगा।शिविर के सफल आयोजन के बाद अस्पताल के चिकित्सकों और स्टाफ ने केक काटकर वर्षगांठ का जश्न मनाया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने अस्पताल की सेवाओं का लाभ उठाया और विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श प्राप्त किया। अस्पताल प्रबंधन ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इसी तरह के आयोजनों के लिए प्रयासरत रहने का आश्वासन दिया।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
