जैसलमेर (Jaisalmer) भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष में जैसलमेर जिले में 1 नवंबर से 15 नवंबर, 2025 तक विविध कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इस पखवाड़े भर चलने वाली गतिविधियों का उद्देश्य भगवान बिरसा मुंडा के अद्वितीय योगदान, संघर्ष एवं जनकल्याण के प्रति समर्पण को जन-जन तक पहुंचाना है।
कैम्पों से मिला लाभ
2 नवंबर को जिले की समस्त 950 ग्राम पंचायत मुख्यालयों एवं ई-मित्र एवं सीएससी केंद्रों पर विशेष कैम्प आयोजित किए गए। इन कैम्पों का मुख्य उद्देश्य राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाना रहा। इन कैम्पों के माध्यम से कुल 2,968 पात्र लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। विद्यालयों में प्रेरणादायी कार्यक्रम 3 नवंबर को माध्यमिक शिक्षा विभाग के तहत संचालित समस्त विद्यालयों में प्रार्थना सभा के दौरान भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी एवं उनके आदर्शों से विद्यार्थियों को अवगत कराया गया। इसके अतिरिक्त विद्यालयों में निबन्ध, भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपने विचारों व कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।महाविद्यालयों में 4 नवंबर को होगा आयोजन जनजाति गौरव वर्ष के अंतर्गत 4 नवंबर को जिले के सभी महाविद्यालयों में भगवान बिरसा मुंडा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित भाषण, निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य युवा वर्ग में जनजातीय नायक बिरसा मुंडा की स्मृति एवं उनके योगदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि भगवान बिरसा मुंडा के विचार आज भी समाज में प्रेरणा स्रोत हैं, और उनकी जयंती को एक अवसर के रूप में लेकर उनके आदर्शों को नई पीढ़ी तक पहुंचाना हम सबकी जिम्मेदारी है।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
