
जैसलमेर (Jaisalmer) तनोट माता मंदिर में सोनू निगम ने बॉर्डर-2 की कामना की और जैसलमेर दौरे पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों के बीच घर कब आओगे गाना लॉन्च किया। भारत-पाक सीमा पर फिल्म से जुड़े कार्यक्रमों के साथ उन्होंने जवानों को सलाम किया।सुपरहिट फिल्म बॉर्डर के गीतों से पहचान बनाने वाले मशहूर गायक सोनू निगम जैसलमेर पहुंचे। वे अपनी आगामी फिल्म बॉर्डर-2 के बहुप्रतीक्षित गाने घर कब आओगे की लॉन्चिंग के सिलसिले में यहां आए थे।जैसलमेर पहुंचने पर उन्होंने भारत-पाक सीमा पर स्थित प्रसिद्ध तनोट माता मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की और फिल्म की सफलता के साथ देश की सुख-समृद्धि की कामना की। कड़ी सुरक्षा के बीच सोनू निगम तनोट माता मंदिर पहुंचे और वहां माता की आरती में शामिल हुए। दर्शन के दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में शांति और शक्ति का अनुभव किया। इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों और जवानों ने उनका स्वागत किया। बल के अधिकारियों ने उन्हें साफा पहनाकर और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।मंदिर परिसर में सोनू निगम ने बीएसएफ जवानों के साथ बातचीत की और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं। उन्होंने जवानों के जज्बे को सलाम किया। सोनू निगम ने कहा कि बॉर्डर-2 और इसके गीत देश के वीर सैनिकों को समर्पित हैं और उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि हैं।शुक्रवार शाम जैसलमेर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान फिल्म बॉर्डर-2 के नए गाने घर कब आओगे की लॉन्चिंग से जुड़ी जानकारी साझा की गई। वर्ष 1997 में आई फिल्म बॉर्डर के गीतों की लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए इस नए गीत से भी ऐसी ही भावनात्मक जुड़ाव की उम्मीद जताई गई।मुंबई लौटते समय मीडिया से बातचीत में सोनू निगम भावुक नजर आए। उन्होंने कहा कि जैसलमेर की मिट्टी में देशभक्ति की खुशबू है और बॉर्डर जैसी फिल्म का हिस्सा बनना हमेशा गर्व की बात रही है।उन्होंने कहा कि घर कब आओगे गाना हर उस सैनिक और उसके परिवार की भावना को दर्शाता है, जो घर लौटने की राह देखते हैं।गाने की लॉन्चिंग भारत-पाक बॉर्डर स्थित तनोट माता मंदिर परिसर के सामने ऑडिटोरियम में की गई। कार्यक्रम में बल के जवानों के बीच आतिशबाजी के साथ गाना दिखाया गया।इससे पहले कलाकारों ने राजस्थानी लोक गीत केसरिया बालम आओ नी पधारो म्हारे देश की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर अभिनेता सनी देओल, वरुण धवन, आहान शेट्टी और टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार भी मौजूद रहे। दिनभर मंदिर दर्शन और फिल्म से जुड़े कार्यक्रमों के बाद सोनू निगम रविवार शाम जैसलमेर एयरपोर्ट से मुंबई के लिए रवाना हो गए।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
