
जैसलमेर (Jaisalmer) सेवा भारती समिति द्वारा जिले में संचालित विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत शहर की नरसिंगनगर ओड बस्ती में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 55 रोगियों को परामर्श एवं औषधि प्रदान की गई। शिविर का संचालन डॉ. दामोदर खत्री ने किया तथा शिविर में हीरालाल साधवानी, भीमाराम, ज्ञानचंद जोशी एवं रविकुमार जोशी का सहयोग रहा।शिविर के दौरान समाज में व्याप्त नशे की बुराईयों पर प्रकाश डाला गया। उपस्थित जनसमूह को समझाया कि नशा व्यक्ति, परिवार और समाज के लिए घातक है। नशामुक्त जीवन ही स्वस्थ और सुखी जीवन का आधार है. इस संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया गया।जिले में सेवा भारती द्वारा संचालित बाल संस्कार केंद्रों में बच्चों को नैतिक शिक्षा, अनुशासन, योगाभ्यास और देशभक्ति का संस्कार दिया जा रहा है। साथ ही, संगठन द्वारा साप्ताहिक चिकित्सा शिविर और विभिन्न सामाजिक सेवा कार्यक्रम भी निरंतर चलाए जा रहे हैं। “नर सेवा ही नारायण सेवा है, इस आदर्श को साकार करते हुए सेवा भारती जिले में संस्कार, सेवा और समर्पण की ज्योति प्रज्वलित कर रहा है।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
