जैसलमेर (Jaisalmer) बीएसएफ मुख्यालय उत्तर जैसलमेर में रामदेव शिक्षक प्रशिक्षण महाविध्यालय जैसलमेर के संयुक्त संयोजन में वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन बीएसएफ उत्तर के प्रांगण में मां सरस्वती के पूजन व सरस्वती वंदना से शुभारंभ हुआ। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी जैसलमर सक्षम गोयल (IAS) थे तथा अध्यक्षता बीएसएफ के डीआईजी जतिंदर सिंह बिनजी ने की। संगोष्ठी के प्रारंभ में मुख्य अतिथि द्वारा कार्यालय में अंग्रेजी भाषा प्रयोग का प्रचलन होने से अन्य आम आदमी को समझने मे कठिनाइयां आती है, अतः प्रशासन में तकनीकी शब्दावली एवं राजभाषा के अनुप्रयोग से अन्य जनता को राहत मिल सकती है तथा इसका प्रारंभ विद्यालय से आरंभ किया जाए । संगोष्ठी के प्रथम सत्र में प्रो आलोक चतुर्वेदी कॉलेज आयुक्तालय जयपुर द्वारा प्रशासन में तकनीकी शब्दावली के संबंध में कार्य प्रणाली के बारे में संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करा कर संभागियों को प्रभावित किया संगोष्ठी के द्वितीय सत्र में डॉक्टर पंकज राज माथुर द्वारा पुलिस विभाग में कार्यप्रणाली में आने वाली शब्दावली के बारे में उद्बोधन देकर संभागियों को विस्तार से जानकारी दी। संगोष्ठी के तृतीय सत्र में प्रोफेसर अजय शर्मा ने भारतीय भाषा विभिन्न स्थानीय राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त भाषाओं मैं से विस्तार से अवगत कराया भारत में हिंदी भाषा बोलने वालों की संख्या 45.36 प्रतिशत है। संगोष्ठी के चतुर्थ सत्र में श्री जय सिंह जी द्वारा वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग शिक्षा मंत्रालय द्वारा विभिन्न भाषा में शब्दों के निर्माण तथा मानकीकरण के किये जा रहे हैं कार्य की विस्तृत जानकारी दी गई। संगोष्ठी में कुल 110 संभागियों ने भाग लेकर संगोष्ठी के विभिन्न पहलुओं की जानकारी प्राप्त की संगोष्ठी के कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर छगनलाल प्रोफेसर सदानंद कॉलेज दिल्ली द्वारा किया गया व डॉ हेमंत कुमार जोशी रामदेव शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय के डायरेक्टर व संगोष्ठी समन्वयक ने धन्यवाद ज्ञापित किया एवम साथ ही बीएसएफ के डीआईजी श्री जतिंदर सिंह बिनजी ने आयोग को धन्यवाद दिया कि हमारे प्रांगण में इस प्रकार की संगोष्ठी का आयोजन कर हमारे जवानों को प्रशासन में तकनीकी शब्दावली एवं राजभाषा में इनके अनुप्रयोग कि जानकारी उपलबद्ध करवायी।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
