
अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के अध्यक्ष श्री संदीप काबरा ने जैसलमेर (Jaisalmer) प्रवास के दौरान सामाजिक आयोजन में कहा कि जैसलमेर के प्रवासी देश में जहां भी व्यवसाय कर रहे है वहां श्रेष्ठ है श्री काबरा स्थानीय श्री माहेश्वरी हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर ट्रस्ट, द्वारा आयोजित सामुदायिक संवाद कार्यकम में मुख्य अतिथि के रूप में सभा को सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम अध्यक्ष श्री नन्दकिशोर घुरका , विशिष्ट अतिथि पोकरण विधायक महंत श्री प्रतापपुरी महाराज, जिला प्रमुख श्री प्रताप सिंह सोलंकी तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जैसलमेर डॉ. राजेन्द्र पालीवाल रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ श्री चन्द्रप्रकाश शारदा द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत कर किया गया। इस अवसर पर श्री नन्दकिशोर घुरका ने अस्पताल की विजन एवं भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। मुख्य अतिथि श्री संदीप काबरा ने अपने संबोधन में कहा कि “हमें अस्पताल और जैसलमेर की समुदाय के विकास के लिए एक साथ आना होगा। कार्यक्रम में अस्पताल प्रबंधन की ओर से समर्पित चिकित्सकों एवं स्टाफ का सम्मान किया गया। उनकी निष्ठा, मेहनत और सेवाभाव की सराहना की गई। अंत में कार्यकारी निदेशक डॉ. वी. डी. जेठा ने सभी अतिथियों के समय, आशीर्वाद और सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
