
जैसलमेर (Jaisalmer) प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज राष्ट्रव्यापी स्तर पर ‘धन धान्य योजना’ का वर्चुअल शुभारंभ किया गया। यह महत्वाकांक्षी योजना किसानों की आय में वृद्धि, कृषि उत्पादकता को प्रोत्साहन देने एवं आधुनिक कृषि संसाधनों की सुलभता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई है। प्रधानमंत्री के इस ऐतिहासिक कार्यक्रम शुभारंभ के अवसर पर जैसलमेर जिले में कृषि विभाग के आत्मा सभागार में भव्य जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने की, एवं मुख्य अतिथि के रूप में जैसलमेर विधायक छोटू सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलक्टर ने कहा कि धन धान्य योजना किसानों के जीवन में आर्थिक एवं तकनीकी दोनों स्तरों पर परिवर्तन लाने वाली ऐतिहासिक पहल है। इस योजना से किसानों को उन्नत बीज, आधुनिक कृषि यंत्र एवं वैज्ञानिक मार्गदर्शन उपलब्ध होगा, जिससे कृषि उत्पादन और गुणवत्ता दोनों में उल्लेखनीय सुधार होगा। विधायक छोटू सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ की गई यह योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाएगी एवं सीमावर्ती जैसलमेर जिले के किसानों को आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ाने में मील का पत्थर सिद्ध होगी। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे इस योजना के माध्यम से उपलब्ध अवसरों का पूरा लाभ उठाएं। इस अवसर पर कृषि विभाग के अधिकारियों ने योजना की विस्तृत जानकारी दी एवं उपस्थित किसानों को योजना के विभिन्न घटकों एवं आवेदन प्रक्रिया के बारे में अवगत कराया। कार्यक्रम में कई किसानों को उन्नत बीज, कृषि यंत्र किट वितरित किए गए तथा सफल किसानों को सम्मानित कर उनके अनुभव साझा करवाए गए। कार्यक्रम के अंत में कृषि विस्तार केंद्र के संयुक्त निदेशक डॉ. जे. आर. भाखर ने सभी आगंतुकों, अतिथियों एवं किसान भाइयों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में जिलेभर से आए सैकड़ों किसान, जनप्रतिनिधि, कृषि वैज्ञानिक एवं अधिकारी उपस्थित रहे। उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न इस आयोजन ने जिले के कृषि क्षेत्र में नव ऊर्जा का संचार किया।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा