जैसलमेर (Jaisalmer) राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जैसलमेर शहर में बुधवार को भील बस्ती, वार्ड नंबर 07 में एकदिवसीय आउटरीच चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, शिविर में डॉ राधेश्याम द्वारा 116 मरीजों की स्वास्थ्य जांच व परामर्श प्रदान कर लाभान्वित किया गया, आयोजित शिविर में टीकाकरण , स्वास्थ्य जांच व परामर्श , मौसमी बीमारियो से बचाव, एन सी डी स्क्रीनिंग, निरामय राजस्थान कार्यक्रम अंतर्गत श्री अन्न अपनाने संबंधी जानकारी, टीबी से बचाव , निक्षय आईडी निर्माण कार्य , बच्चों में कुपोषण जांच , मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य संबंधी सेवाए प्रदान की गई, डीपीओ विजय सिंह द्वारा शिविर आयोजन में आवश्यक सहयोग प्रदान किया गया।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
