
जैसलमेर (Jaisalmer) मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेंद्र कुमार पालीवाल ने बताया कि जिले में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों व कार्मिकों द्वारा मिशन मोड में विद्यालयों में विद्यार्थियों व सार्वजनिक स्थानों पर आम जन को सीपीआर प्रदान करने के संबंध में सोमवार को विशेष अभियान अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया है, इसके अंतर्गत विभागीय कार्मिकों द्वारा हजारों विद्यार्थियों व आमजन को आपातकालीन स्थिति में सीपीआर के महत्व, उपयोगिता व प्रदान करने की सही विधि के बारे में प्रशिक्षित कर जागरूक किया जा रहा है, डॉ पालीवाल ने बताया कि आपातकालीन स्थितियो में समय पर सीपीआर प्रदान कर व्यक्तियो की जान बचाई जा सकती है, उन्होंने बताया कि आगामी तीन दिन तक सीपीआर संबंधी प्रशिक्षण अभियान पूरे जिले में संचालित किया जाएगा।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
