जैसलमेर (Jaisalmer) अन्तर्राष्टीय मानचित्र पर देश-विदेश में ख्याति अर्जित कर चुके जैसलमेर जिले के जग विख्यात ’’मरु महोत्सव-2026’’ का शानदार एवं भव्य आयोजन 29 जनवरी से 01 फरवरी 2026 चार दिवस तक होगा। कलक्टर प्रताप सिंह की अध्यक्षता में मरु महोत्सव को बेहतर एवं यादगार बनाने के लिए महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान जिला कलक्टर श्री सिंह ने पर्यटन विभाग द्वारा मरु महोत्सव के 29 जनवरी से 01 फरवरी तक आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं पर बिन्दुवार विस्तार से समीक्षा की एवं पर्यटन व्यवसाय से जुड़े पदाधिकारियों एवं होटल व्यवसाईयों व सम एवं खुहड़ी रिसोर्ट सोसायटी के पदाधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा कर उनसे सुझाव भी प्राप्त किए गए। मरु महोत्सव के दौरान पोकरण, जैसलमेर, सम, खुहड़ी, कुलधरा, खाभा एवं दामोदरा क्षेत्र में निर्धारित किए गए कार्यक्रमों के बारे में पूरी चर्चा की गई एवं जिला कलक्टर ने कहा कि मरु महोत्सव का आयोजन अत्यंत भव्य एवं शानदार तरीके से हो, महोत्सव में आने देशी-विदेशी पर्यटक इसका मनोयोग के साथ पूरा आनन्द लें, उसी अनुरुप अपनी सहभागिता दर्ज कराते हुए इस महोत्सव के कार्यक्रम को सुनहरे यादगार पल बनायें। जिला कलक्टर ने सहायक निदेशक, पर्यटक स्वागत केन्द्र को निर्देश दिए कि वे मरु महोत्सव के चार दिवसीय कार्यक्रमों को अंतिम रुप देकर उसका अभी से ही हर स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार करवाना सुनिश्चित करें ताकि अधिक से अधिक देशी एवं विदेशी सैलानी महोत्सव को देखने स्वर्ण नगरी जैसलमेर आए। उन्होंने महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाल सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय ख्यातनाम लोक कलाकारों की लोकसंगीत, लोकवाद्य यंत्रों की सुन्दरतम प्रस्तुती करावें ताकि यहां की परम्परागत अनूठी लोक संगीत व लोक संस्कृति को ओर अधिक बढ़ावा मिलें। बैठक में सहायक निदेशक पर्यटक स्वागत केन्द्र कमलेश्वर सिंह सौंलकी ने मरु महोत्सव के तहत 29 जनवरी से 01 फरवरी तक आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में होटल एवं पर्यटन व्यवसाय से जुड़े पदाधिकारियों ने मरु महोत्सव के कार्यक्रमों को ओर अधिक रौचक बनाने के सम्बन्ध में अपनी ओर से सारगर्भित सुझाव भी दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर परसाराम सैनी, उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर सक्षम गोयल, पर्यटक स्वागत केन्द्र के सहायक निदेशक कमलेश्वर सिंह सौंलकी, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितेन्द्रसिंह सांदू, सहायक निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय जैसलमेर प्रवीण प्रकाश चौहान, पर्यटन अधिकारी खेमेन्द्रसिंह जाम, समाजसेवी अरुण पुरोहित व चन्द्रप्रकाश व्यास तथा जिले के प्रमुख पर्यटन व्यवसाई जितेन्द्र सिंह राठौड़, सम के.के.रिसोर्ट के मुख्य संस्थापक कैलाश व्यास, सीमा सुरक्षा बल, एयरफोर्स, आर्मी एवं पर्यटन सेवाओं ,सम व खुहड़ी सैण्ड्यून्स एशोसियेशन के प्रतिनिधिगण सहित मेला व्यवस्थाओं से जुड़े विभागीय अधिकारी पर्यटन एवं होटल व्यवसाय से जुड़े पदाधिकारी उपस्थित रहे। *”बिट्स ऑफ द थार” की थीम पर आधारित पोस्टर का विमोचन*जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने इस अवसर पर मरु संस्कृति, लोक परंपराओं एवं थार की विशिष्ट पहचान को दर्शाती “बिट्स ऑफ द थार” थीम पर आधारित पोस्टर का विधिवत् विमोचन किया। पोस्टर के माध्यम से थार क्षेत्र की सुप्रसिद्व सांस्कृतिक विरासत, लोक जीवन और पर्यटन संभावनाओं को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया गया है। इस अवसर पर संबंधित अधिकारीगण एवं आयोजन से जुड़े प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
