
जैसलमेर (Jaisalmer) अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नवनिर्मित जैसलमेर रेलवे स्टेशन अब एयरपोर्ट जैसी आधुनिक सुविधाओं से यात्रियों का स्वागत करने को तैयार है। सोमवार को उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी और प्रधान कार्यालय से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) राजीव श्रीवास्तव ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्टेशन का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने निर्माण कार्यों की बारीकियों को परखा और आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। साथ ही स्टेशन की फिनिशिंग का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने को कहा गया। अधिकारियों ने बताया कि करीब 140 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हो रहा यह स्टेशन पर्यटन और सामरिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है।नया स्टेशन भवन (G+2) लगभग 8327 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनाया गया है। भवन के बाहरी हिस्से में जैसलमेर के प्रसिद्ध पीले पत्थर का उपयोग किया गया है, जिससे पारंपरिक स्थापत्य की सुंदर झलक दिखाई देती है।विशाल प्रवेश और निकास द्वार नई इमारत को भव्य रूप प्रदान करते हैं।उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया- यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन पर बड़े पैमाने पर आधुनिक सुविधाएं विकसित की गई हैं।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
