
जैसलमेर (Jaisalmer) सीएमएचओ कार्यालय स्वास्थ्य भवन में एन सी डी कार्यक्रम अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेंद्रकुमार पालीवाल ने बताया कि आयोजित शिविर में 40 विभागीय अधिकारियों व कार्मिकों के वजन, लंबाई, मधुमेह व रक्तचाप संबंधी जांच की गई तथा आभा आई डी बनाई गई , उन्होंने बताया कि कार्ययोजना अनुरूप जिला स्तर के अन्य विभागीय कार्यालय में भी स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर कार्मिकों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
