
जैसलमेर (Jaisalmer) बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय जैसलमेर नॉर्थ और साउथ में हेल्थ एटीएम सुविधाओं का शुभारंभकिया गया। यह पहल मानव विकास संस्था और एनआईआईएफ इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस लिमिटेड के सहयोग से प्रोजेक्ट आरोग्य के तहत शुरू की गई है। जैसलमेर नार्थ सेक्टर मुख्यालय पर शुक्रवार को सीमा सुरक्षा बल के आईजी एम एल गर्ग ने हेल्थ एटीएम मशीन का विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी व जवान समेत मानव सेवा संस्थान के अधिकारी मौजूद रहे।-आईजी एम एल गर्ग ने बताया हेल्थ एटीएम की शुरुआत से सीमा क्षेत्र में तैनात जवानों के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा का नया अध्याय शुरू हो गया है। वहीं पहली बार सीमावर्ती ग्रामीणों को भी आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं पास में उपलब्ध हुई हैं, जिससे स्वास्थ्य परिणामों में उल्लेखनीय सुधार की उम्मीद है। दुर्गम मरुस्थलीय सीमा क्षेत्र में तैनात जवानों और आसपास के ग्रामीण समुदायों को तेज, विश्वसनीय और तकनीक – आधारित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में इसे एक बड़ा कदम माना जा रहा है। योजना के तहत सात रणनीतिक बीएसएफ लोकेशन्स पर मॉडर्न हेल्थ एटीएम यूनिट्स स्थापित किए गए हैं। ये मशीनें प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षणों को मिनटों में पूरा करती हैं और डिजिटल हेल्थ मॉनिटरिंग की सुविधा भी प्रदान करती हैं। हेल्थ एटीएम की स्थापना से जवानों को किसी भी स्वास्थ्य जांच के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी होगी, जबकि सीमावर्ती गांवों के लोगों को भी पहली बार पास में आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच मिली है।इन सभी परीक्षणों की रिपोर्ट 10-15 मिनट के भीतर उपलब्ध कराई जाती है।मरीज को न केवल रिपोर्ट की प्रिंटेड कॉपी मिलती है, बल्कि रिपोर्ट सीधे उसके वॉट्सऐप पर भी भेज दी जाती है। इससे फॉलो-अप आसान हो जाता है और स्वास्थ्य संबंधी निर्णय समय पर लिए जा सकते हैं।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
