जैसलमेर (Jaisalmer) जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे के निर्देशन में जिला पुलिस द्वारा मोहनगढ हल्का क्षेत्र में व्यापारी व उसके मुनीम की हत्या के प्रकरण में त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही। प्रकरण में त्वरित अनुसंधान व आरोपियों की दस्तयाबी हेतु एसआईटी का गठन किया , करीब 50 अधिकारियो व कर्मचारियों ने करीब 6सौ किलोमीटर तक के सीसीटीवी कैमरे चैक कर दिन रात की गई।
मेहनत से बड़ी सफलता मिली
पुलिस टीम के बेहतर सामंजस्य, तकनीकी अनुसंधान, फिल्ड इंटेलीजेन्स तथा आसूचना संकलन से सफलता मिली
पुलिस द्वारा एक मुल्जिम को गिरफ्तार किया लूटी गई अल्टो कार बरामद की। मदनलाल सारस्वत व उनके मुनीम रेंवतराम की 20 अक्टूबर की रात्री मे अज्ञात आरोपियो द्वारा धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर रुपये व अल्टो कार लेकर फरार हो गये थे। राजस्थान, हरियाणा, पंजाब में लगातार दबिशे देकर मुल्जिमान को नामजद कर घटना में शामिल एक आरोपी गुरप्रीतसिंह को दस्तयाब कर बाद पूछताछ गिरफ्तार किया गया। मुल्जिम के कब्जा से प्रकरण लूटी गई गाड़ी अल्टो कार को बरामद किया गया। प्रकरण में शेष शरीक मुल्जिमान की धरपकड़ हेतु अलग अलग पुलिस टीमों द्वारा सरगर्मी से तलाश की जारी है
जाँच टीम में प्रवीण कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पोकरण, गजेन्द्रसिंह चम्पावत वृताधिकारी वृत नाचना, भवानीसिह वृताधिकारी वृत पोकरण एवं नाथुसिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना मोहनगढ़ शामिल रहे। गिरफ्तार मुल्जिम :- गुरप्रीतसिंह पुत्र बलजिन्द्रसिंह जाति मजबी सिख उम्र 29 साल निवासी फरीद खेडा पुलिस थाना लम्बी जिला मुक्तसर पंजाब ।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
