जैसलमेर (Jaisalmer) जिले के सम में मुख्य आयुक्त कुमार पाल गौतम के निर्देशन एवं अपर आयुक्त, जोधपुर प्रथम विशाल दवे के पर्यवेक्षण में जोधपुर, बाड़मेर एवं जैसलमेर की टीमों द्वारा जीएसटी की कार्यवाही के तहत सम स्थित आठ रिसोर्टस् पर जीएसटी चोरी की संभावना में सर्वेक्षण एवं जाँच की आवश्यक कार्यवाही की गई। सहायक आयुक्त वाणिज्यिक कर विभाग वृत जैसलमेर, जोधपुर प्रथम ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यवाही के दौरान जहाँ लगभग 50 लाख की जीएसटी चोरी पकडी गई। टीम ने प्रारंभिक जांच में रिसॉर्ट्स द्वारा लगभग 50 लाख रुपये की कर चोरी पकड़ी है।यह कार्यवाही मुख्य रूप से कच्चे बिलों पर कारोबार करने, बिना जीएसटी इनवॉइस के पर्यटकों को सेवाएं देने और प्राप्त कर को सरकारी खजाने में जमा नहीं कराने की शिकायतों के बाद की गई।राज्य जीएसटी (SGST) विभाग ने राजस्थान के विभिन्न पर्यटन स्थलों और होटल सेक्टर में कर चोरी रोकने के लिए एक विशेष अभियान चलाया हुआ है, जिसके तहत 100 से अधिक ठिकानों पर सर्वे किए गए हैं।टीम ने रिसॉर्ट्स के रिकॉर्ड, डिजिटल साक्ष्य और कच्ची पर्चियों को जब्त किया है, जिनकी विस्तृत जांच की जा रही है।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
