
जैसलमेर (Jaisalmer) गणतंत्र दिवस- 26 जनवरी को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह के कार्यक्रमों का अन्तिम पूर्वाभ्यास शनिवार को हुआ, जिसमें उपखण्ड अधिकारी सक्षम गोयल ने अन्तिम पूर्वाभ्यास को देखा एवं कार्यक्रमों का जायजा लिया। अन्तिम पूर्वाभ्यास के दौरान परेड कमाण्डर रिजर्व पुलिस इंस्पेक्टर मोहम्मद हनिफखां के नेतृत्व में मार्चपास्ट का आयोजन हुआ। इसके साथ ही नगर के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक रूप से व्यायाम प्रदर्शन किया गया। उपखण्ड अधिकारी गोयल ने इस दौरान गंणतंत्र दिवस पर होने वाले मुख्य समारोह से जुड़े संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे राष्ट्रीय पर्व की गरिमा को देखते हुए कार्यक्रमों का बेहतर आयोजन करावें। उन्होंने इस दौरान स्टेडियम की सफाई व्यवस्था के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने एवं बैठक व्यवस्था भी सुव्यवस्थित ढंग से कराने के निर्देश दिये। इस दौरान पुलिस उप अधीक्षक रुपसिंह के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे। अन्तिम पूर्वाभ्यास कार्यक्रम का संचालन उप प्रधानाचार्य विजय बल्लाणी एवं उप प्रधानाचार्या आरती मिश्रा ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए भी हुआ अंतिम पूर्वाभ्यास* गणतंत्र दिवस समारोह की पूर्व संध्या 25 जनवरी को नेहरु पार्क में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया। तहसीलदार ललित चारण, मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी जैसलमेर छतरसिंह, एसीबीओ अनोपसिंह ने विद्यालयों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले कार्यक्रमों को बारीकी से देखा एवं इस दौरान 11 विद्यालयों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चयन किया गया। इस दौरान उप प्रधानाचार्य विजय बल्लाणी, उप प्रधानाचार्या आरती मिश्रा के साथ ही कुसूम बालोच, मांगीलाल सोनी, रश्मि बल्लाणी व पुष्पा राठौड़ ने सहयोग प्रदान किया।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
