
जैसलमेर (Jaisalmer) पूर्व सांसद कर्नल मानवेन्द्रसिंह जसोल ने सरहद समृद्धि यात्रा का तीसरा चरण शुक्रवार को विख्यात आस्था स्थल मठ ख्याला से आरम्भ की। सरहदी ग्रामीणों द्वारा मानवेन्द्रसिंह का स्वागत किया गया। सिंह ने कहा कि ये क्षेत्र मेरा अपना घर है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में किसानों के खेत राष्ट्रीय मरु उद्यान क्षेत्र में आने के कारण उनके पुश्तैनी खेतों की खातेदारी नहीं मिल रहीहै सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय मरु उद्यान क्षेत्र में आए खेतों की खातेदारी किसानों को मिलेगी इसके लिए मुख्यमंत्री से व्यक्तिगत मिलकर उन्हें समस्या की जानकारी देकर इसका समाधान कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि खेत के मालिक को खातेदारी नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है।सरहद निवासी जुगतसिंह सोढा ने बताया कि पूर्व कलेक्टर श्री गिरिराजसिँह कुशवाह द्वारा 2014 में 45 सरहदी ग्रामीणों को उनकी गेर खातेदारी खेतों की खातेदारी दिलवाई थी कुशवाह द्वारा अधिनिस्थ अधिकारी को निर्देश दे कर ग्रामीणों के दरवाजे जा कर उन्हे खातेदारी पहुँचवाई थीअब मेजर मानवेन्द्रसिंह ने जो बीड़ा उठाया है जल्द ही वो ग्रामीणों को खातेदारी दिलाने में सफलता अर्जित कर लेंगे
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
