जैसलमेर (Jaisalmer) सांसद कर्नल मानवेंद्र सिंह जसोल की सरहद समृद्धि यात्रा तीसरे दिन सरहदी गांवों से नहरी क्षेत्र के सरहदी गांवों में पहुंची। इससे पहले मानवेंद्रसिंह ने तनोट माता मंदिर विधिवत पूजा अर्चना कर देश की खुशहाली की कामना की।मानवेन्द्रसिंह तनोट, 100आरडी, सुथार मंडी, नाचना आदि गांवों में जन संवाद स्थापित किया। क्षेत्रीय विधायक छोटूसिंह भाटी ने सरहद समृद्धि यात्रा में शिरकत कर ग्रामीणों से रूबरू हुए।कर्नल मानवेंद्र सिंह के समक्ष ग्रामीणों ने बिजली की समस्या को रखा। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र के बिजली का संकट लंबे समय से है। लगातार वोल्टेज के उतार चढ़ाव के कारण कृषि मोटर जल रही है। ग्रामीणों ने 35 सालों से नहरी क्षेत्र में मुरब्बा का आवंटन नहीं होने की बात कही। कर्नल मानवेंद्रसिंह ने कहा कि आपकी समस्याओं पर पूरा फोकस किया जाकर निस्तारण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिजली के संकट से सामना करने के लिए अब खेतों में सोलर प्लांट लगाओ। सोलर प्लांट लगाने के बाद सात आठ घंटे बिजली मिलनी शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि विद्युत संबंधित जो समस्याएं सामने आई है उनके निस्तारण के लिए सक्षम अधिकारियों और मंत्री से चर्चा कर समाधान के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि भूमि आवंटन की प्रक्रिय में तेजी लाने को लेकर वो शीघ्र मुख्यमंत्री से मिलकर समाधान के प्रयास करेंगे। क्षेत्रीय विधायक छोटू सिंह भाटी ने कहा कि डिग्गी की साईज बढ़ाने के लिए राज्य सरकार से मांग की जायेगी। उन्होंने कहा कि किसानो की मांग पर गौर कर सरकार से वार्ता करेंगे।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
