जैसलमेर (Jaisalmer) खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी फतेहगढ़ डॉ नारायणराम (Dr. Narayan Ram) द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झिनझिनयाली व फतेहगढ़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवीकोट, भाखरानी रामा , चेलक व भमभारा तथा उप स्वास्थ्य केंद्र मेघा , मगरा , गाले की बस्ती , बइया कुंडा , रणधा और मंडाई का निरीक्षण पर प्रदान की जा रही टीकाकरण तथा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली गई। उन्होंने विभागीय कार्मिकों को अपने कार्यक्षेत्र में बच्चों को एम आर 1 तथा एम आर 2 टीकाकरण से शत प्रतिशत लाभान्वित करवाने तथा बच्चों के अभिभावकों को टीकाकरण के महत्व और आवश्यकता के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने की बात कही। डॉ नारायण राम ने चिकित्सा संस्थानों पर दवाइयां की उपलब्धता व मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं के रिकॉर्ड का भी सूक्ष्मता से अवलोकन किया। समस्त विभागीय योजनाओ व कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने। मौसमी बीमारियों की रोकथाम व नियंत्रण संबंधी कार्रवाई के निर्देश दिए और रिकॉर्ड संधारण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
रिपोर्ट कपिल डांगरा