
जैसलमेर (Jaisalmer) जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने रविवार को जिले में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा आयोजित ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) सीधी भर्ती परीक्षा 2025 के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने अभ्यर्थियों की सुविधाओं को सर्वोपरि मानते हुए परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा, स्वच्छता एवं मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो एवं परीक्षा प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो।
जिला कलक्टर ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे के साथ सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया एवं पुलिस अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने पर बल दिया कि परीक्षा केन्द्रों के आस-पास कानून-व्यवस्था सुदृढ़ रहे एवं किसी भी प्रकार का बाहरी हस्तक्षेप न होने पाए।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए समुचित प्रबंध किए गए हैं, जिनमें यातायात व्यवस्था, चिकित्सा सहायता एवं निगरानी तंत्र जैसी व्यवस्थाएँ शामिल हैं। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहे।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
