जैसलमेर (Jaisalmer) लगातार जिला कलेक्टर प्रतापसिँह द्वारा दुर्ग में मार्ग संकड़ा करने वाले नासूर को खत्म करने के निर्देश का अम्लीजामा दिखा। इससे न केवल आवागमन सुगम हुआ बल्कि सोनार दुर्ग का ऐतिहासिक सौन्दर्य भी निखर उठा।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे के नेतृत्व में पुलिस व प्रशासन के अधिकारी दुर्ग पहुंचे घाटियों में रखे पाटे। दुकानो के बाहर रोड पर की की गई सामान की सजावट देख नाराज हुए, अखे प्रोल चौक में मन मर्जी से खड़ी की गई चोपहिया वाहनों को देख एस पी विचलित दिखे। अधिनिस्थ अधिकारीयों की टीम को निर्देश दे कर पूरा दुर्ग मार्ग खुला करवा दिया।
उपखंड अधिकारी सक्षम गोयल की अगुवाई में आयुक्त नगरपरिषद लजपालसिँह सोढा द्वारा घाटियों पर रखे पाटे, सेल्फी पॉइंट और सडक़ पर रखे सामान को हटाया तथा किले के बाहर के टैक्सी स्टेंड को हटाए जाने से पूरा इलाका खुला-खुला दिखाई दिया। सैलानियों के साथ ही आमजन ने वर्षों बाद दुर्ग को मौलिक स्वरूप में देख कर प्रसन्नता का इजहार किया। वरिष्ठ नागरीक पूनमचंद ने जिला कलेक्टर प्रतापसिंह द्वारा लिए गए एक्सन की प्रशंसा करते हुए बताया कि यह सुधार लम्बे समय तक रहेगा तभी कार्य की सार्थकता होगी।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
