
जैसलमेर (Jaisalmer) में कल 6 दिसंबर को शहर के इंदिरा इंडोर स्टेडियम से ‘द बॉर्डर अल्ट्रा मैराथन’ का आगाज होने जा रहा है। ‘द हेल रेस संस्था’ द्वारा आयोजित यह इवेंट अल्ट्रा मैराथन जिसका रुट 160 किमी का है।शनिवार को आयोजित होने वाली इस मैराथन में जैसलमेर जिले के दो प्रशासनिक अधिकारी एडीएम परसाराम सैनी एवं आयुक्त नगरपरिषद लजपालसिंह सोढा भी हिस्सा लेंगे। दोनों अधिकारी 50 किमी की मैराथन में भाग लेंगे । ‘द बॉर्डर अल्ट्रा मैराथन’की शुरुआत महज 40 धावकों से हुई थी, लेकिन मात्र 2 सालों में ही इसमें हिस्सा लेने वाले धावकों की संख्या बढ़कर 1200 तक पहुंच गई है।
रिपोर्ट – मुकेश लाखारा
