जैसलमेर (Jaisalmer) राज्य सरकार द्वारा संचालित सेवा सर्व पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिपला में शुक्रवार को आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर का जिला कलक्टर प्रतापसिंह ने निरीक्षण कर शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने ने शिविर में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों से अब तक की प्रगति एवं ग्रामीणों को प्रदान की जा रही सेवाओं की विस्तृत जानकारी ली।
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि राज्य सरकार की यह पहल “गाँव-गाँव प्रशासन आपके द्वार” की भावना को साकार करने की दिशा में एक प्रभावी कदम है। उन्होंने कहा कि इन शिविरों के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुँचना चाहिए। साथ ही, उन्होंने कहा कि शिविरों का उद्देश्य केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि ग्रामीणों की वास्तविक समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करना भी है।
जिला कलक्टर ने उपस्थित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर में आए प्रत्येक ग्रामीण को योजनाओं की संपूर्ण जानकारी दी जाए तथा उनकी शिकायतों एवं समस्याओं का न्यायसंगत एवं प्राथमिकता के साथ निस्तारण किया जाए। इस दौरान ग्रामीणों ने भी जिला कलक्टर के समक्ष अपने सुझाव एवं आवश्यकताएँ रखीं, जिन पर उन्होंने संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
शिविर में चिकित्सा, राजस्व, सामाजिक न्याय, कृषि, जलदाय, विद्युत, पंचायत राज, महिला एवं बाल विकास सहित विभिन्न विभागों द्वारा आमजन को मौके पर ही सेवाएँ एवं परामर्श प्रदान किए गए।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
