
जैसलमेर (Jaisalmer) 126वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र के ग्राम कालीभर में एक भव्य सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम श्री एम. एल. गर्ग, महानिरीक्षक, सीमा सुरक्षा बल, जोधपुर फ्रंटियर के मार्गदर्शन में तथा श्री नंदीश कुंवर, समादेष्टा, 126वीं वाहिनी, अन्य वरिष्ठ अधिकारियों, स्टाफ ऑफिसरों एवं बल के कार्मिकों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम के अंतर्गत थार मरुस्थल के कठिन सीमावर्ती क्षेत्र में निवास करने वाले ग्रामवासियों के बीच जनकल्याण, जनसंपर्क तथा सीमा वासियों के मन में सुरक्षा एवं विश्वास की भावना को सुदृढ़ करने हेतु विभिन्न कल्याणकारी सामग्री का वितरण किया गया।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
