
Jaisalmer। भगवान महावीर के 2624वें जन्म कल्याणक महोत्सव के पावन अवसर पर लौद्रवपुर तीर्थ में जैन ट्रस्ट के तत्वावधान में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भभूतमल सिरेमल राठौड़ एवं सोनीबाई सुखराज चिमनाजी परिवार (चेन्नई) द्वारा सहस्रफणा वाटिका एवं चिंतामणि वाटिका का विधिवत उद्घाटन किया गया। यह कार्यक्रम ट्रस्ट अध्यक्ष महेंद्रसिंह भंसाली और ट्रस्टी प्रवीण खोड़ा की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
लाभार्थी परिवार चेन्नई से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के साथ लौद्रवपुर तीर्थ पहुंचे और भगवान महावीर के जन्म कल्याणक महोत्सव को अत्यंत श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया। पूजा-अर्चना में लाभार्थी परिवार सहित उपस्थित सभी अतिथियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष महेंद्रसिंह भंसाली ने कहा कि लौद्रवपुर तीर्थ की एक विशिष्ट पहचान है, जो पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। उन्होंने ट्रस्टी प्रवीण खोड़ा के समर्पण भाव की सराहना करते हुए कहा कि वे तीर्थ के लिए तन-मन-धन से समर्पित हैं।
क्षेत्रीय सभा अध्यक्ष महेंद्र भाई बाफना ने समारोह में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं और अतिथियों को तीर्थ के कार्यों में पूर्ण समर्पण के साथ सहयोग करने की प्रेरणा दी। समारोह में ट्रस्टी नेमीचंद जैन, नवीन राखेचा, दीपक चौपड़ा, मनोज राखेचा, सुरेंद्र जिंदाणी, महेंद्र राखेचा, अर्जुनसिंह भंसाली, क्षेत्रीय सभा मंत्री विजयसिंह जैन, विमल जैन, वर्द्धमान सिंघवी सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। पूरे आयोजन में धार्मिक उल्लास, समर्पण और भक्तिभाव की अनूठी छटा देखने को मिली, जिसने तीर्थ परिसर को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा