
जैसलमेर (Jaisalmer) रेफ़ ग्लोबल और स्वास्थ्य विभाग द्वारा राजेंद्र सिंह चौहान मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वाधान में सोमवार को जवाहर चिकित्सालय में स्व राजेंद्र सिंह चौहान की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन विधायक छोटू सिंह भाटी ,भाजपा जिला अध्यक्ष दलपत हींगड़ा ,भाजपा प्रदेश सचिव आईदान सिंह भाटी ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेंद्र पालीवाल ,प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ रविंद्र सांखला , बी सी एम ओ डॉ नारायण राम की उपस्थिति में आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ विधायक छोटू सिंह भाटी ,रेफ ग्लोबल की एरिया मैनेजर करिश्मा भाटी तंवर और स्व राजेंद्र सिंह चौहान के पुत्र हार्दयांश सिंह ने फीता खोलकर किया।।रक्तदान शिविर के प्रति युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया शिविर में अस्सी से अधिक रक्तदान हुआ।जिसमें सेना के जवान ,महिला शक्ति और युवाओं ने उत्साह के साथ रक्तदान किया।।इस अवसर पर समाज सेवी उम्मेद सिंह तंवर ,हजूरी समाज अध्यक्ष कमल सिंह भाटी ,डॉ अशोक तंवर ,अर्जुन सिंह परिहार,पार्षद देवी सिंह चौहान ,पवन सुदा,ग्रुप फॉर पीपल के अध्यक्ष मुकेश गज्जा, लीलाधर पाऊं,प्रेम सिंह नैणसोपारा ,चंदन सिंह चौहान ,भाव्यजीत सिंह चौहान ,गणपत सिंह सोलंकी,मोहित गौड़ सहित राजेंद्र सिंह चौहान के परिजन और मित्र उपस्थित रहे।।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
